अंकिता, केदार और कमलेश इन युवाओं की हत्या व मौत पर एगास को धूमधाम से ना मनाने का लिया संकल्प

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 4/11/2022 को आशुतोष नगर ऋषिलोक कॉलोनी पार्क में एगास पर्व के मौक़े पर अंकिता भंडारी, केदार भण्डारी व कमलेश गोस्वामी जैसे अनेक युवाओं की हत्या व मौत पर एगास को धूमधाम से ना मनाने का संकल्प लिया व साथ ही अंकिता भण्डारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई देते हुऐ सभी ने राज्य सरकार से उक्त मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की ।
स्थानीय पार्षद भगवान सिंह पंवार ने कहा कि जिस प्रकार अभी तक हमारी बहन व भाईयों को न्याय नहीं मिला और सरकार व सरकार के नुमाइंदे उदास मनाकर ख़ुशियाँ मना रहे हैं जोकि शर्मनाक है और हम सरकार की घोर निंदा करते हैं और सरकार से माँग करते हैं कि जल्द से जल्द से सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो ताकि उत्तराखंड बेटी व युवाओं को न्याय मिल सकें।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज ईगास पर्व पर आशुतोष नगर वासियों ने बहन अंकिता भंडारी और कमलेश गोस्वामी जैसे युवाओं को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया और धामी सरकार से जल्द से जल्द युवाओं को इन युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की ।

मौके में पार्षद राकेश सिंह, अशुतोष शर्मा, विनोद बिष्ट, शरद बिष्ट, ओम रतूड़ी, दुर्गा सिंह रावत, हरि सिंह नेगी, मामा राम उनियाल, आलम सिंह नेगी, सुरेंद्र दत्त रतूड़ी, मुकुल बिष्ट, दीपक रावत, अरविंद पंवार, गजपाल मिश्रवान, सत्य नारायण लेखवार, राजेंद्र जुगरान, सोहन लाल रतूड़ी, महेश शर्मा, मुकेश भट्ट, फेरू जगवानी, डीपी विश्नोई, सरोज थपलियाल, वीना बहुगुणा, देवेस्वरी रावत, शशि रेखा रावत, क्वारी देवी आदि मौजूद रहे।