अंकिता हत्याकांड सीबीआई जांच को लेकर युवा न्यास संघर्ष समिति का धरना सातवें दिन भी जारी रहा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश ।आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना सातवें दिन भी जारी रहा, इस अवसर पर आंदोलनकारी अरविंद हटवाल ने पुलसिया कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने पहचान छुपाकर दमनकारी तरीके से शांतिपूर्ण तिरंगा यात्रा को विफल करने तथा भीड़ को उग्र करने का काम किया, यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि हम फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाकर स्वतंत्र रूप से भी जांच कर रहे हैं तथा तथ्यों को उजागर करते रहेंगे।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच एवं युवाओं से रोजगार के सवाल पर मुखर होने वाले व्यापारियों पर पड़ रहे छापों पर सरकार को आधे हाथों लेते हुए कहा कि ये आंदोलन की अलख नहीं बुझेगी, योगेश डिमरी ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लगातार अपनी कमजोरियों को ताकत में बदल कर इस लड़ाई को और बुलंद करने की जरूरत है। उत्तराखंड आंदोलनकारी विमला बहुगुणा ने मातृ शक्ति को एक जुट होकर इस धरने को समर्थन देने का आवाहन किया। इस असवर पर प्रमोद डोभाल, जयेन्द्र रमोला, जितेन्द्र पाल पाठी एवं अन्ना समर्थक दिनेश बहुगुणा ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जया डोभाल, संगीता उनियाल, संतला देवी, सरोजिनी थपलियाल, उषा चौहान, शीला ध्यानी, मधु जोशी सुमन चमोली, राजेंद्र कोठारी, जयेंद्र रमोला, हरि सिंह नेगी, प्रवीण जाधव, विजयपाल सिंह रावत, राकेश डोभाल, कांता प्रसाद कंडवाल, देवी प्रसाद व्यास, भगवती देवी, कमलेश शर्मा, विनोद रतूड़ी, जुगल किशोर, विकास अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन सिंह असवाल, कमल किशोर थपलियाल, राहुल जखमोला, गुरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।