अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व समझाते हुए बच्चों ने शेयर की अपनी तस्वीरें..

खबर शेयर करें -

Uttrakhand times/21/06/2021:-इस बार दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव नई थीम- “योग के साथ रहें, घर पर रहें” के तहत मनाया जा रहा है। जिस में बच्चो ने घर से अपनी योग करते हुए तस्वीरे शेयर करके मनाया .

कोरोना के चलते बच्चो को अपनी ऑनलाइन क्लास के लिए घंटो तक Mobiles, laptos पर बैठना पड़ता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है लेकिन आज के बच्चे योग के महत्व को अच्छी तरह जानते है,इलेक्ट्रॉनिक  गैजेट्स के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए योग से बढ़कर कुछ नहीं…

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके  पर बच्चों ने खुद भी योग किया और अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी  योग के लिए जागरूक किया .बच्चों ने योगा कर अपनी-अपनी फोटोज  whatsapp status में लगाकर  अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर किये ...

हरीपुर कलां की कृतिका नेगी योगाभ्यास करते हुए 

रायवाला की प्रियांशी

डोईवाला से शर्विया एवं शान्विका  दोनों  बहने ध्यानयोग करते हुए ..

 

देवांश अपने परिजनों के साथ योग करते हुए ..

योग में लीन अविरल

https://uttarakhandtimeslive.com/2021/06/प्रतीत-नगर-रायवाला-में-अं/