अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर रोटरी दिवास द्वारा बुजुर्गों को कानूनी अधिकारों को लेकर किया जागरूक
ऋषिकेश -रोटरी दिवास द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विधि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रविवार को इसके अंतर्गत सम्मानित वकील अजय कथूरिया जी द्वारा सभी उपस्थित 250 से अधिक वरिष्ठ सदस्यों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी गई एवं बताया गया कि गवर्नमेंट द्वारा वरिष्ठ जनों के लिए क्या-क्या स्कीम लागू की गई है एवं उनका कैसे फायदा उठाया जा सकता है उन्होंने मुख्यता वसीयत, भरण पोषण आदि समस्याओं के समाधान से जागरूक कराया वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम्स की डीन प्रो0 जया चतुर्वेदी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढोडियाल जी थ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कल्याण संगठन द्वारा रोटरी ऋषिकेश दिवास के अध्यक्षा रो0 यामिनी कौशल व सचिव रो0 रेखा गर्ग एवं जोनल असिस्टेंट गवर्नर रो0 राजीव गर्ग जी को संस्था को सक्रिय सहयोग देने हेतु शॉल उड़ाकर आभार व्यक्त किया एडवोकेट अजय कथुरिया एवं उनके तीनो असिस्टेंट को प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया।
वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस नि:शुल्क कंसल्टेंसी शिविर मे लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया गया। एडवोकेट अजय कथुरिया द्वारा रोटरी दिवास के माध्यम से सभी उपस्थित ढाई सौ से अधिक वरिष्ठ जनों को गीता एवं हनुमान चालीसा की पुस्तक उपहार में दी गई।