अग्नि घटनाओं को रोकने के लिए स्कूली बच्चों ने गोष्ठी के माध्यम से चलाया जन जागरण अभियान
वन विभाग चेलुसैन रेंज के तत्वाधान में अग्नि घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरण अभियान के तहत अग्नि गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में स्थानीय जागरूक लोगों के साथ साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। जहां अग्नि दुर्घटनाओं के दुष्परिणाम के विषय पर छात्रों द्वारा भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम से लेकर पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी किशन दत्त जोशी द्वारा पुरस्कार दिया गया ।
सीनियर वर्ग की दोनों प्रतियोगिता में कुमारी खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी भारत सिंह बिष्ट, उमेद सिंह वन दरोगा, रश्मि खत्री वन बीट अधिकारी, संजीव रावत, कमलेश नैथानी, मनोज जुयाल, गौतम बिष्ट व स्कूल प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य जेपी डबराल, धीरजलाल, दिगंबर भट्ट, आरती नेगी, पूनम, अनुपम नैथानी आदि लोगों ने भाग लिया।