अटल उत्कृष्ट राइका छिद्दरवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
अटल उत्कृष्ट राइका छिद्दरवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। स्वयं सेवियों ने शिविर में सीखी बातों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
गुरुवार को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि एनएसएस हमें अनुशासन के साथ समाज सेवा सिखाता है। शिविरार्थी सात दिन में सीखे अनुभवों को समाज हित के लिए व्यवहारिक जीवन में उतारें। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने स्वयं सेवियों को समाज सेवा के लिए निरंतर तत्पर रहने को प्रेरित किया। इस मौके पर इकाई प्रमुख सानिया व अक्षित पैन्यूली तथा शिविर में विभिन्न दायित्व सभालने वाले स्वयं सेवियों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सैनी ने सात दिवसीय शिविर की आख्या पेश की। इससे पूर्व अर्हत योग न्यास के योगाचार्य रजत पूर्वाल ने रोजाना किए जाने वाले योगासन व प्राणायाम तथा छिद्दरवाला स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. गिरीश रावत ने किशोरावस्था के लिए खास स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रमोद थपलियाल, अनीता राणा, समा पंवार, फार्मेसिस्ट सुमित रतूडी आदि रहे।