अधिष्ठापन समारोह में लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल व उनकी टीम ने विधिवत रूप से सम्भाला चार्ज!

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश — लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अधिष्ठान समारोह में क्लब अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल व उनकी टीम ने लायनवाद की परंपरा को सदैव जारी रखने की शपथ ली। देहरादून रोड स्थित होटल अमारिस में आयोजित प्रतिष्ठान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321–C–1 पीएमजेएफ लायन रजनीश गोयल की मौजूदगी में इंस्टॉलेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ।


एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान जी ने बताया कि लायन अंकुर अग्रवाल के साथ उनकी टीम में सचिव लायन प्रशांत जगदामिनी एवं कोषाध्यक्ष लायन प्रतिक कालिया सह कोषाध्यक लायन सागर ग्रोवर ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।


उनकी टीम में फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन पुनीत गुप्ता एवं सेकंड वाइस प्रेसिडेंट लायन मयंक गुप्ता ने भी अपना चार्ज संभाला।
एमजेएफ लियो लायन गौरव गर्ग ने कार्यक्रम में मौजूद लियो क्लब रॉयल की अध्यक्ष पलक बल्ला एवं उनकी टीम को लायन वाद की परंपरा की शपथ दिलाई ।


उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल शहर के एक विशेष तबके के उत्थान और उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम करता रहता है जिसमें कई बच्चों के स्कूल की स्कूल फीस, निर्धन कन्या के विवाह में समान, कुष्ठ आश्रम में राशन सामग्री, गोसेवा, ऐसे कई कार्य है जो निरंतर क्लब द्वारा साल भर किए जाते हैं पूर्व अध्यक्ष लॉयन हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष क्लब द्वारा 576 छोटे-बड़े कार्यक्रम किए गए जो अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है उन्होंने लॉयन अंकुर अग्रवाल को इस वर्ष इस से भी कई गुना अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी।


डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन धीरज मखीजा, रीजनल चेयर पर्सन अभिनव गोयल एवं जॉन चेयर पर्सन लायन अतुल जैन ने पूर्व अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा एवं उनकी टीम की सराहना की एवं नए अध्यक्ष लायन अंकुर अग्रवाल एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी ।


पी एम जे एफ लायन विनय मित्तल पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन, पीएमजेएफ लायन ए के मित्तल एवं एमजेएफ लॉयन विनोद शर्मा ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल उत्तराखंड का सबसे ज्यादा एक्टिविटी करने वाला क्लब है। आगे भी क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने की अपेक्षा करते हैं।
कार्यक्रम में इस्पेक्टर ऋषिकेश निरीक्षक श्री रवि सैनी जी को कावड़ यात्रा के सफल आयोजन एवं समापन के लिए सम्मानित भी किया गया।


रवि सैनी जी ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की तारीफ करते हुए कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल जिस तरह से समाज हित के कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम संचालक लायन पंकज चंदानी, लायन सुशील छाबड़ा एवं लायन आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया समारोह में सभी लायन साथियों के साथ साथ लॉयन लेडी एवं लॉयन किड्स का भी साथ रहा।
इस कार्यक्रम में श्री अजय गर्ग जी, संदीप गुप्ता जी, संजय व्यास जी,दिनेश कोठारी जी, विशाल बिंदाल जी, गोपाल नारंग जी एवं रोटरी क्लब रॉयल से संकेत गोयल एवं उनकी टीम एवं रोटरी क्लब सेंट्रल से भी कई सदस्य मौजूद रहे।