अनशनकारियों पर हो रही कानूनी कार्रवाई के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश – महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत के नेतृत्व में सेकडो कांग्रेसीयो ने रेलवे रोड स्थित कार्यालय में पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की एवं पुतला फूंका।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत और कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि युवा न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन को राज्य सरकार बंद करना चाहती है जिस प्रकार वर्तमान की भाजपा सरकार एक तरफ लोकतंत्र की दुहाई देती है और दूसरी तरफ वहीं उनकी पुलिसिया दमनकारी नीति अपनाकर 7 दिन से बैठे भूखे अनशन कारियों को बर्बरतापूर्वक मारती है और उनके ऊपर झूठे मुकदमे लगाती है, लोकतंत्र में जनता को अधिकार मिलता है कि यदि सरकार जनता की बात ना सुने तो जनता खुद आंदोलन और अनशन कर सरकार को जगाने का काम करती है। लेकिन जिस प्रकार धामी सरकार और उनके अधिकारी लोकतंत्र को तार तार कर रहे है वो दिन दूर नही जब देश और प्रदेश में तानाशाही का दब दबा होगा लोग अपनी बात कहने की लिए डरेंगे ।सरकार द्वारा आंदोलनकारियों के ऊपर किया गया दमन अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाता है जब इंसाफ मांगने वाले को गोलियां मिलती थी ।अब यदि भाजपा सरकार नहीं मानी और आंदोलनकारियों पर लगाए गए झठे मुकदमे वापस नहीं होते तब तक कांग्रेसी सड़को पर निकल कल का आंदोलन करेंगे।

विमला रावत, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्रा,मधु जोशी, उमा ओबेरॉय, सरोजनी थपलियाल,राजेंद्र गैरोला, एकांत गोयल, जयपाल सिंह, अशोक शर्मा, चंद्रकांता जोशी, रेनू नेगी, सिंहराज पोसवाल ऋषि, सौरव वर्मा, सन्नी प्रजापति, दिनेश चंद्र मास्टर, हरिराम वर्मा, सूरज कुकरेती, आदित्य झा, यश अरोड़ा, हिमांशु कश्यप, भावेश, मीडिया प्रभारी इमरान सैफी आदि उपस्थित रहे,।