एक ट्रक चंबा से कचरा लेकर डंपिंग ग्राउंड में डंप करने के लिए पहुंचा, जिससे भड़के ऋषिकेश के लोग
ऋषिकेश की सबसे बड़ी समस्या हीरालाल मार्ग में स्थित नगर निगम का डंपिंग ग्राउंड जिसमें हजारों मीट्रिक टन कचरा पड़ा हुआ है। जो सबके लिए बदबू, बीमारियों का सबब बना हुआ है। ऋषिकेश की खूबसूरती पर सबसे बड़ा धब्बा है। जिससे लोग काफी परेशान है अभी तक इस कचरे से लोगों को निजात मिली ही नहीं लेकिन अब दूसरे शहर का कूड़ा कचरा इसी डंपिंग ग्राउंड में फैंका जा रहा है।
आपको बता दे कि शनिवार शाम एक ट्रक चंबा से कचरा लेकर ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड पहुंचा। इस दौरान आसपास के लोगों को ट्रक से डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करते हुए देख शक हुआ। कुछ ही देर में स्थानीय लोग डंपिंग ग्राउंड में पहुंच गए। उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ करनी शुरू की।जानकारी मिली कि ट्रक चंबा से कचरा लेकर डंपिंग ग्राउंड में डंप करने के लिए पहुंचा है। जिससे लोग भड़क गए और विरोध करना शुरू कर दिया।
स्थानीय जगजीत सिंह ने बताया कि पहले ही नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में कई मीट्रिक टन कचरा डंप किया गया है। ऐसे में चंबा का कचरा नगर निगम ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में डंप करने का मामला सामने आया है। उन्होंने आशंका जताई कि अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से कचरे के पहाड़ को बढ़ाया तो नहीं जा रहा है।
डंपिंग ग्राउंड में पहुंचे ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि चंबा के एक ठेकेदार ने कचरा ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में फेंकने के लिए उन्हें भेजा है। मामले में सहायक नगर आयुक्त एल्म दास ने बताया कि फिलहाल वो छुट्टी पर हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से किसी भी दूसरे शहर को डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करने की अनुमति नहीं दी गई है।