अब पेंशनर्स को ‘लाइफ सर्टिफिकेट’ दिखाने की जरूरत नहीं, केंद्र सरकार ने जारी की नई टेक्नोलॉजी, जानें
पेंशनर्स के लिए एक नई पहल की गई है जिसमे केंद्र सरकार ने ‘लाइफ सर्टिफिकेट’ के रूप में ‘फेस रिकग्निशन’ जारी किया है। इसके तहत अब पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। अब चेहरा देखते ही उनका ‘लाइफ सर्टिफिकेट’ प्रमाण जमा हो जाएगा।
आपको बता दे कि फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी (Face Recognition) चेहरा पहचानने वाली एक खास टेक्निक है। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने इसे लॉन्च करते हुए कहा, ‘इससे रिटायर्ड और बुजुर्ग पेंशनर्स को काफी सहूलियत होगी। चेहरा पहचानने वाली इस टेक्नोलॉजी की मदद से पेंशनर्स के जीवित होने की पुष्टि की जा सकेगी। पेंशनर्स को होगी आसानी गौरतलब है कि सभी पेंशनर्स को साल के एंड में अपना लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) सब्मिट करना होता है। ये सर्टिफिकेट प्रूफ होता है कि पेंशनर जीवित हैं और इसी आधार पर रिटायर्ड और बुजुर्ग पेंशनर्स की पेंशन जारी रखी जाती है। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘यूनीक़ ‘face recognition technology’ लॉन्च किया, जिससे देश में करोड़ों पेंशनधारकों को आसानी से एक मोबाइल ऐप के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) सब्मिट करने में मदद मिलेगी।