अभय जोशी ने भारतीय आर्थिक सेवाओं [IES] में देश भर में पहला स्थान प्राप्त करके हल्द्वानी के साथ-साथ उत्तराखंड का भी नाम किया रोशन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : उत्तराखंड की एक और प्रतिभा ने टॉप किया है. इस बार नाम आया है अभय जोशी का। जो हल्द्वानी का रहने वाला है और मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है। अभय जोशी ने भारतीय आर्थिक सेवाओं [IES] में देश भर में पहला स्थान प्राप्त करके हल्द्वानी के साथ-साथ उत्तराखंड का भी नाम रौशन किया है। हल्द्वानी में उनकी कॉलोनीवासियों ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि पहाड़ की लाली ने देश में कुमाऊं का नाम रौशन किया है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। दिया गया है। आयोग ने सोमवार को आईईएस और आईएसएस परीक्षाओं के नतीजे जारी किए। इसमें शीशमहल शिवालिक विहार फेज दो निवासी अभय जोशी टॉपर रहे हैं। वह मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है। उनकी मां दया जोशी जलसंभर विभाग में कार्यरत हैं। जबकि पिता ललित मोहन जोशी का निधन हो गया है। अभय ने 10वीं तक की पढ़ाई दून पब्लिक स्कूल से और 12वीं तक सेंट पॉल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ऑनर्स और मास्टर डिग्री लेने के बाद दो साल तक एक निजी कंपनी में काम करते हुए सिविल सेवा की पढ़ाई जारी रखी। यूपीएससी में यह उनका दूसरा प्रयास है। अभय जोशी ने अपनी मां और शिक्षकों की प्रेरणा बताई।