अवादा फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक होंगे सम्मानित।

खबर शेयर करें -


अवादा फाउंडेशन अवादा एनर्जी की समाज कल्याण संस्था है। फाउंडेशन आगामी 10 जनवरी को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उदीयमान खिलाड़ियों एवं उनके कोचेस और साथ साथ नगर के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित करने जा रहा है।

कार्यक्रम श्यामपुर के अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में होगा जिसमे उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दस दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का सपन समारोह भी है। मुख्य अतिथि अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं उत्तर भारत प्रमुख ऋतु पटवारी तथा विशिष्ट अतिथि ओलंपियन और सब इंस्पेक्टर मनीष रावत है।

कार्यक्रम में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करने वाले लगभग पचास खिलाड़ियों एवं 20 खेल प्रशिक्षको को जो कि स्वयं राष्टीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल पदक विजेता है, प्रशस्ति पत्र एवं भगवद्गीता देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्हें टी शर्ट , ट्रैक सूट एवं स्पोर्ट्स शूज प्रदान किए जायेंगे।
कार्यक्रम में शेर सिंह थापा (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, टग ऑफ वॉर) अभिषेक रागंड (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, फुटबॉल)वंशिका कंडवाल (राष्ट्रीय पदक विजेता – कराटे) आयुष उनियाल (राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, फुटबॉल)
पिंकी पयाल (राष्ट्रीय पदक विजेता) हिमांशु पंवार (राष्ट्रीय प्रतिभागी टग ऑफ वॉर) प्राची तोमर (राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतिभागी खिलाड़ी एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता) आदित्य (स्वर्ण पदक विजेता, योगा) शालिनी पंवार (100 मीटर रेस में कांस्य पदक विजेता) मोनिका व्यास (स्टेट लेवल एथेलेटिक्स में सिल्वर पदक विजेता) एवं खेल प्रशिक्षकों में कुलबीर सिंह (खेल प्रशिक्षक) नागेश राजपूत (वरिष्ठ खेल खो-खो प्रशिक्षक)
पूजा गुसाईं (खेल प्रशिक्षक एवं क्रिकेट कोच) दिनेश प्रसाद (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं खेल प्रशिक्षक) आर.सी. भट्ट (वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक) आराधना (योगा)
इत्यादि 15 खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।