असहाय गरीब लोगों को डेटॉल साबुन मास्क व बिस्किट वितरण किए और महामारी के बचाव के लिए दी गई जानकारी

खबर शेयर करें -

सहसंपादक अमित मंगोलिया
संपक़दक पीयूष वालिया

(हरिद्वार) जहा तरफ कारोना वायरस की महामारी में लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों में अपने परिवार के साथ लॉक डाउन का पालन करते नजर आ रहे है वही हरिद्वार शहर में ऐसे दानवीर ऐसे मानवता के प्रति जागरूक संगठन व समाज सेवी संस्था धरातल पर गरीब लोगों को अन ,भोजन वितरण कर देश सेवा मैं अपना पूर्णतह योगदान देते नजर आ रहें है

जिसमें की ऐसा ही एक संगठन ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड ज्वालापुर की टीम द्वारा इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन व डेटॉल साबुन ,मास्क वितरण कर रहे हैं साथ साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड महामंत्री अमित कुमार मुल्तानीय अपनी टीम के साथ भूखे आवारा पशुओं के हराचारा खिलाने में भी पूर्णतह योगदान कर रहे हैं

प्रखंड महामंत्री अमित कुमार मुल्तानीय जी ने बताया कि जहां एक तरफ आमजन अपने बचाव के लिए अपने पास सैनिटाइजर और मास्क रखता है वही गरीब लोगों के पास एसे में कारोना वायरस की महामारी के चलते में अपने बचाव के लिए ना कोई मास्क की व्यवस्था है और ना ही उनके पास हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर है जिसमे कि विश्व हिंदू परिषद ने असहाय लोगों को बिस्कुट पॉकिट, ओर डेटॉल साबुन व मास्क वितरण कर

कारोना वाइरस से बचाव के बारे में सोशल डिस्टेंस और साफ सफाई रखने की जानकारी दी अमित कुमार मुल्तानिया ने बताया कि जिसमे की मानव सेवा करते हुवे आज पूरे 9 दिन हो गए हैं इस प्रकार से मानव सेवा कर अपनी एकता व सच्ची मानव सेवा ओर देश सेवा का परिचय देते हुवे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरिद्वार की टीम दिख रही हैं   जिसमें मुख्य तौर पर सहयोगी
रेनु रावत जी (प्रखंड ज्वालापुर दुर्गावाहिनी)
हार्दिक दुबे जी (प्रखंड ज्वालापुर)मीनाक्षी तनेजा जी (प्रखंड ज्वालापुर दुर्गावाहिनी)
अनुज दिवाकर जी खंड सह-संयोजक ,
वीरू सोलंकी जी खंड अध्यक्ष
,खंड गौ रक्षा प्रमुख मयंक सोलंकी जी मौजूद रहे

ओर मानव सेवा व देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगे

ऐसी सच्ची सेवा को HKS न्यूज़ परिवार सेल्यूट करता है