“पोषण भी पढ़ाई भी” के तहत आंगनबाड़ी बनखंडी प्रतीत नगर के द्वारा महिलाओं को पोषण और स्तनपान को लेकर किया गया जागरूक
रायवाला: आज 14 सितम्बर, बुधवार को आंगनबाड़ी बनखंडी प्रतीत नगर रायवाला में पोषण माह के अंतर्गत “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें गर्भवती ,7 माह से 3 वर्ष के बच्चों की माताओं, 5 से 6 वर्ष 4 के बच्चों की माताओं को रायवाला क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने पोषण को लेकर जानकारी दी। और गर्भवती महिलाओं को खान-पान व धात्री महिलाओं को स्तनपान की जानकारी दी।
भोजन की पौष्टिकता के महत्व प्रकाश डालते हुए आगनवाड़ी कार्यकत्री भागीरथी भट्ट ने कहा कुपोषण प्रकृत्तिदत्त नहीं होता यह हमारी अनदेखी का परिणाम है। हमारी रसोई ही पोषक तत्वों का भंडार है। हरी सब्जी, सलाद, दूध, दाल, रोटी शरीर के पोषण की सारी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। इनका सेवन ना करने से गर्भस्थ शिशु, माता व नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण दिखाई देता है।
इस अवसर पर भागीरथी भटट्, अल्पना कंडवाल, मंजू क्षेत्री, पुष्पा नौटियाल, रजनी बिषला, सुमन, गीता, अनुसूया आदि लोग मौजूद रहे।