आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे अंकिता के माता-पिता व मातृ सदन के स्वामी शिवानंद महाराज
ऋषिकेश -युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 41वें दिन जारी, आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी रहा।आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे अंकिता के माता पिता व मातृ सदन के स्वामी शिवानन्द महाराज भी पहुंचे।
पछले 41 दिनों से युवा न्याय संघर्ष समिति के कोयल तिराहे में चल रहे धरने के 7 वें दिन आमरण अनशन भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलन को समर्थन देने के लिए अंकिता के माता पिता सहित मातृ सदन के स्वामी शिवानन्द महाराज भी पहुंचे।मातृ सदन के स्वामी शिवानंद महराज ने कहा कि मेरा न्याय संघर्ष समिति के मंच पर आने का मुख्य कारण यह है कि सरकार समझ जाए कि यहाँ इस लड़ाई में युवा न्याय संघर्ष समिति के लोग अकेले नहीं है हम उनके साथ हैं । आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वीआईपी व अन्य दोषियों को लगातार बचाने का काम किया जा रहा है। ये केवल इसी रिजॉर्ट की बात नहीं प्रदेश में ना जाने कितने ऐसे और रिजॉर्ट होंगे और अगर इनकी पोल खुली तो कहीं सरकार के लोगों के नाम ना सामने आ जायें इसीलिये ये सरकार इस मामले में दोषियों को बचाने पर लगी है । मैं अंकिता के माता-पिता को सहानुभूति देकर यह कहना चाहता हूं कि आप बेफिक्र रहें हम बेटी अंकिता को इंसाफ जरुर दिलाएंगे।
वही अंकिता के पापा की तीन मांगे हैं सीबीआई जांच, तीनों अपराधियों का नारगो टेस्ट, और बीआईपी का पता चलना चाहिए ।