आईडीपीएल कॉलोनी में किचन में घुसा सांप मचा हड़कंप वन विभाग ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में। देखिए वीडियो
सितंबर का महीना है अक्सर इस महीने सांप के निकलने की घटनाएं होती रहती है। सांप अपने शिकार की तलाश में अपने बिलों से बाहर निकलते है। ऐसी ही एक घटना आईडीपीएल कॉलोनी के एक घर में घटित हुई जहां एक घर में रसोई में सांप घुस गया। वो भी रसोई की उपर की रैक में। उसके बाद घर वालों में हड़कंप मंच गया। और सबके हाथ पैर फूलने लग गए। आखिर सांप काफी बड़ा था।
आईडीपीएल कॉलोनी में एक घर में दिन में आज काफी बड़ा सांप घुस गया और घर के अंदर बने रसोई घर के अंदर में सांप डब्बू के पीछे जाकर बैठ गया उसके बाद जैसे ही नजर पड़ी घरवालों की वहां हड़कंप मच गया तुरंत ऋषिकेश रेंज के रेंजर को इसकी सूचना दी कि उसके बाद मौके पर बीट अधिकारी अजय पवार और रेस्क्यू करने के लिए कमल सिंह राजपूत को मौके पर भेजा गया तुरंत टीम ने मौके पर पहुंचकर डब्बू के पीछे से सांप को रेस्क्यू कर जंगल में उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गई वही परिवार ने वन विभाग का धन्यवाद अदा किया मौके पर पहुंचने के लिए और सब कुशल रेस्क्यू करने के लिए सांप जो रेस्क्यू किया गया वह दामन प्रजाति का बताया जा रहा है 5 से 6 फीट लंबाई थी