आगामी 2022 के चुनाव में महिलाओं तथा युवाओं की भागीदारी रहेगी महत्त्वपूर्ण: जयेंद्र रमोला
उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर स्थित लक्ष्मी पैलेस मेंं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के उपस्थिति में बूथ कमेटियों का गठन किया गया जिसमें आगामी 2022 चुनाव के लिए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण बताई गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से युवाओं को अवगत करते हुए बताया कि भाजपा की सरकार किस तरह लोगो को लूटने का काम कर रही है। इसके विरुद्ध युवाओं और महिलाओं को एक साथ एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ के निशान के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा ।
महिलाओं और युवाओं के साथ हुई बैठक में युवाओं और महिलाओं के सुझावों को बड़ी गंभीरता से सुनकर उन पर अमल करने का संकल्प लिया। इन्ही सुझावों की सूची में एक आपत्ति ऋषिकेश शहर के एक मात्र पी०जी० कॉलेज पर की गई घोषणाओं के विरोध में युवाओ द्वारा बताई और महिलाओं द्वारा रसोई गैस, खाद्यय तेल के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई गई कि किस तरह से भाजपा के नेताओं ने झूठी घोषणा कर आम जन मानस के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
ओ०बी०सी० प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजभर ने कहा कि अब वरिष्ठ जनों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े और आज समाज में महिलाओं और युवाओं का प्रभुत्व ज्यादा है जो समाज को सार्थकता ओर सकारात्मकता की ओर ले जाने की शक्ति रखते है समस्त महिला शक्ति और युवाशक्ति से आह्वान किया है।
बैठक में तनीषा बिजल्वाण, लक्ष्मी देवी, कलावती, सुमन, आशा राजभर, पुष्पा शाह, राजेश शाह, मन्नू राजभर, ज्योति हलदर, सतीश राजभर, लक्ष्मण, अनिल कुमार, राजेश राजभर, शुभलाल, पिंटू प्रजापती, मोहित कुमार, सूंदर गौड़, हजरत अली, कार्तिक कुशवाहा, सुनील साहनी, नीरज सिंह, श्याम शर्मा, सुनील, मनोज राजभर, मुन्नीलाल आदि लोग मौजूद थे ।