आपका मतदान लोकतंत्र की जान’ ‘करें राष्ट्र का उत्थान करो मतदान’, ‘छोड़ो सारे काम पहले करे मतदान’ इन स्लोगन के साथ आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उड़ाये पतंग
सेक्टर रायवाला आंगनवाड़ी केंद्र बनखंडी में आज लोहड़ी के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को पतंग उड़ाकर जागरूक किया गया । विजया नवानी क्षेत्र सुपरवाइजर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम करवाया गया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान देने के लिए आज सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा पतंग उड़ाकर जागरूक किया।
रायवाला, गौहरीमाफी, प्रतीतनगर, तीनों ग्राम सभा की कार्यकत्रियों ने सयुक्त रूप से जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में पतंग में ‘आपका मतदान लोकतंत्र की जान’, ‘करे राष्ट्र का उतथान करे मतदान’, ‘छोड़ो सारे काम पहले करे मतदान’ स्लोगन लिखकर रायवाला के सभी मतदाताओं को जागरूक किया ।
पुष्पा नौटियाल, बसंती दोण्डियाल, अल्पना कंडवाल, गीता धीमान, अनीता पोखरियाल, सुनीता कुकरेती, दुर्गा छेत्री राजेश्वरी कुकरेती, सुनीता सेमवाल और सुमन आर्य, मंजू, मीरा, रजनी कण्डारी, कमला डोभाल, विष ला ,भागीरथी भट्ट और अन्य मौजूद थे।
देखिये वीडियो——