आपदा में जान गवांने वालों के प्रति विधानसभा अध्यक्ष ने 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश 20 अक्टूबर। प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण आई प्राकृतिक आपदा में मृत हुए लोगों के प्रति उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मृत लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।विधानसभा अध्यक्ष ने दैवीय आपदा में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं सलामती की प्रार्थना की है।

अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है एवं आपदा में प्रवाहित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि धैर्य बनाए रखें एवं आफत की इस घड़ी में सभी लोग मिलकर सामना करें।

इस अवसर पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, सुभाष वाल्मीकि, सीता पयाल, मधु भट्ट, नरेंद्र राणा, राजपाल पवार, सूर्यवीर सिंह कंडियाल, सुभाष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।