ऋषिकेश पुलिस के दो जवानों ने रक्तदान कर बचाई बच्ची की जान।
Uttrakhand Times/ Rishikesh :- ऋषिकेश पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए रक्तदान करके 8 साल की बच्ची की जान बचाई । AIIMS ऋषिकेश एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक 8 वर्षीय बच्ची जो कि एक संगीन बीमारी से जूझ रही है, जिसके पिता और दो बहने पहले ही इस दुनिया छोड़ चुके थे। वह जिंदगी और मौत से लड़ रही थी तथा इलाज के लिए 10 यूनिट ब्लड की ज़रूरत थी जिसका इंतजाम करना परिजनों के लिए लगभग नामुमकिन सा था ।
जिसकी जानकारी एसओजी प्रभारी देहात को ग्रुप के माध्यम से हुई। जिस के संबंध में स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बताया गया।
जिसपर एस.ओ.जी देहात मे नियुक्त आरक्षी कमल जोशी व कंट्रोल रूम ऋषिकेश में नियुक्त आरक्षी शशिकांत धीमान के द्वारा एम्स अस्पताल के रक्त कोष में जाकर स्वेच्छा से 8 वर्षीय बालिका के इलाज हेतु अपना रक्तदान किया गया है।
पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य बहुत वाह-वाह हो रही है।
आपको बता दे कि आरक्षी कमल जोशी ने आजतक कुल 38वीं बार रक्तदान कर चुके हैं ।