इनरव्हील लक्ष्मण झूला क्लब द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया
ऋषिकेश। रेलवे रोड स्थित वीलाना होटल में आज इनरव्हील लक्ष्मण झूला क्लब द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया अध्यक्षा मोनिका गर्ग सेक्रेटरी मीनाक्षी भंडारी एवं मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एवं शशि अग्रवाल श्रीकांता शर्मा विधि अग्रवाल राधा जैन रेचल रॉय द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया कुसुम कंडवाल जी द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया महिलाओं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कलाकार गायक गोपाल भटनागर ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया समा बांध दिया
जज विधि अग्रवाल एवं श्रीकांत शर्मा द्वारा चुने गए विजेता मेहंदी हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में भागीदारी की नृत्य में नीति भटनागर कोमल अरोड़ा मेहंदी में कल्पना एवं शालिनी रौतेला हेयर स्टाइल में राखी गर्ग माधवी पानथरी आदि ने जीत हासिल की रनर अप माला शर्मा !
तीज क्वीन तीज क्वीन का खिताब वनीता शर्मा एवं तीज महारानी विनीता शर्मा ने जीता इसी अवसर पर डॉक्टर वर्तिका गर्ग ने महिलाओं को मानसून में बढ़ने वाली वाली बीमारियों से बचाव एवं मासिक धर्म में हाइजीन के लिए जागरूक किया कराया तीज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एंकरिंग कर रहे अंजलि अरोड़ा का भी धन्यवाद किया
कार्यक्रम में महिलाओं ने अलग-अलग तरह के गेम खेलें और कई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने तालियां बजाई।
तीज का महोत्सव बड़ी धूमधाम से इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला द्वारा धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष मोनिका गर्ग एवं उनकी टीम ने पूर्व प्रेसिडेंट रेचल राय एवं राधा जैन को बेस्ट अचीवमेंट स्मृति चिन्ह भेंट किया
अंत में प्रेसिडेंट मोनिका गर्ग ने सभी को तीज की बधाई देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया क्लब की टीम के साथ सेक्रेटरी मीनाक्षी भंडारी सीनू शर्मा सुरभि जैन लक्ष्मी दीक्षित शिवानी गुप्ता राखी गर्ग नीति भटनागर राधा जैन रीना शर्मा रेचल राय शालिनी रौतेला आदि उपस्थित रहे