2 दिनों की बारिश से अक्टूबर माह का सर्वाधिक वर्षा का 104 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, किन क्षेत्रों में कितनी हुई बारिश जानें
उत्तराखण्ड टाइम्स:- प्रदेश में बेमौसम बारिश ने सर्वाधिक वर्षा के 104 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । इस बारिश से पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक जीवन बेहाल हो चुका है । अब तक भारी बारिश से 42 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है ।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले अक्तूबर 1917 में 188.7 मिलीमीटर बारिश पूरे माह में दर्ज की गई थी। बीते 24 घंटे की बारिश का क्षेत्रवार रिकॉर्ड देखें तो नैनीताल शहर में सबसे ज्यादा वर्षा हुई है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक यहां 445 मिलीमीटर कुल बारिश रिकॉर्ड हुई है। जबकि रामनगर शहर में सबसे कम 65 मिलीमीटर बारिश हुई। अक्तूबर माह में दो दिन में हुई भारी बारिश से ठंड में भी बढ़ गयी है।
किस इलाके में कितनी बारिश रिकॉर्ड —
–नैनीताल (एडब्ल्यूएस) में 535.0, ज्योलिकोट kvk में 490.0, भीमताल में 402.0, मुक्तेश्वर में 340.8, हल्द्वानी में 325.4, रामनगर में 227.0 mm बारिश हुई।
चंपावत ऑटोमेटिव वैदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) में 579.0, पंचेश्वर में 508.0, लोहाघाट में 392.0, देवीधुरा में 338.0, लोहाघाट में 321.5, चल्थी में 289.0, बस्ती मे 254.0, बनबसा में 125.0, टनकपुर में 123.0 mm बारिश हुई।
-ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर (एडब्ल्यूएस) में 484.0, गूलरभोज में 473.0, पंतनगर में 403.2, खटीमा में 212.0, काशीपुर में 176.0, काशीपुर में 166.0, खटीमा में 127.0 mm बारिश हुई।
-पिथौरागढ़ गनाई गंगोली में 325.0, थल में 242.0, पिथौरागढ़ केवीके (एग्रो) में 242.0, बेरीनाग में 231.0, पिथौरागढ़ में 212.1, धारचूला में 196.0, डीडीहाट में 155.0, गंगोलीहाट में 136.0, बेरीनाग में 112.0, मुनस्यारी में 106.2 mm बारिश हुई।
-बागेश्वर के शमा में 308.0, लिट्टी में 299, डांगोली में 283, लोहारखेत में 204, बागेश्वर में 157.5, कपकोट में 157.0, गर%