ई रिक्शाओ को नेशनल हाईवे से हटाने की मांग को लेकर उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ ने दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश/21 अक्टूबर ।उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ ने ई रिक्शाओ को नेशनल हाईवे से हटाकर उनके तय मानको के अनुसार बांच रूटो पर संचालन करने हेतु आर टी ओ कार्यालय ऋषिकेश पर वाहन स्वामियो द्वारा अपने वाहनो के साथ विशाल धरना-प्रदर्शन कर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया। प्रदर्शन के दौरान लगभग 2,000 से अधिक विक्रम टेंपो के रैली में शामिल होने के चलते नगर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था जिसे संचालित करने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

गुरुवार को विक्रम युनियन ,आटो,जे एस ए एवम् टैक्सी युनियन के , पदाधिकारियों के नेतृत्व में तमाम वाहन चालको ने रैली निकाली।!उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत की उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश में चलने वाले को ई रिक्शाओ को नेशनल हाईवे से हटाकर उनके तय मानको के अनुसार बांच रूटो पर संचालित नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा ।

उनका कहना था कि ई रिक्शाओ की अत्यधिक संख्याओ को देखते हुए जिनके च ऋषिकेश क्षेत्र के साथ ही नेशनल हाईवे मे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इन पर तत्काल रोक लगाते हुए नये वाहनो के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगायी जाये ! वाहन स्वामियों ने अपने वाहनो के साथ ऋषिकेश विक्रम युनियन के कार्यालय से देहरादून तिराहे से इंन्द्रमणी चौक से आर टी ओ कार्यालय पहुंचे ।

जहाँ जे एस ए युनियन ऋषिकेश अध्यक्ष विनोद शर्मा,सचिव सचिन अग्रवाल, टैक्सी युनियन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, लक्ष्मण झूला विक्रम युनियन अध्यक्ष त्रिलोक भंण्डारी,महामंत्री अरूण कुमार, रामझूला विक्रम युनियन अध्यक्ष सुनील शर्मा,महामंत्री पंकज वर्मा,देवभूमि आटो युनियन ऋषिकेश राजेन्द्र लाम्बा,महामंत्री बचन गुप्ता,विक्रम युनियन ऋषिकेश के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष हरिमोहन ( टीटु ) सहायक आटोरिक्शा मालिक चालक ऋषिकेश उपाध्यक्ष सुभाष चंन्द्र,सचिव संजय आर्य, पंचपुरी हरिद्वार रोडीबेल वाला संरक्षक सत्यनारायण शर्मा,सचिव विनोद शाह,डोईवाला विक्रम युनियन अध्यक्ष प्रताप यादव,सचिव जगदीश प्रसाद, आटो युनियन घाट रोड ऋषिकेश अध्यक्ष सोहन गौनियाल, नेपाली फार्म विक्रम युनियन अध्यक्ष भारत भूषण नौटियाल, सचिव राजेन्द्र राणा,गोविंद सिंह पयाल,पूर्व अध्यक्ष रामझूला फेरू जगवानी,प्रवीण नौटियाल, द्वारिका प्रसाद, संजय कोठारी,स्वामी मुकेश वत्स आदि उपस्थित थे !