उत्तरकाशी: डबरकोट-कुठार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया उद्घाटन

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने सोमवार को डबरकोट-कुठार मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन के साथ विधिवत उद्दघाटन किया। यमुनोत्री विधानसभा के अंर्तगत डबरकोट से कुठार गांव तक 8 किलोमीटर का यह मार्ग 7 करोड़ 72 लाख की लागत से बनेगा। मोटर मार्ग निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर महिलाओं, युवाओं सहित ग्रामीणों ने खूब जश्न मनाया तथा विधायक संजय डोभाल एवं अन्य अतिथियों ने भी ग्रामीणों की खुशी में शामिल होकर तांदी नृत्य किया। यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत नौगांव ब्लॉक के सुदूरवर्ती गीठपट्टी के कुठार गांव के ग्रामीण लंबे समय से कुठार गांव के लिए मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे थे, कुठार गांव के लिए यमुनोत्री हाईवे से लगे राना गांव से करीब 6 किलोमीटर की लंबी खड़ी चढ़ाई चढ़कर पैदल कुठार गांव पहुंचते हैं और अब जल्दी ही ग्रामीणों की पैदल चलने की इस समस्या से निजात मिल सकेगी। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप आज से मोटर मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हो गया है और अब करीब एक-डेढ़ साल में कुठार गांव के लिए मोटर मार्ग निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। डबरकोट में सोमवार को डबरकोट-कुठार मोटर मार्ग के निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने विधिवत भूमि पूजन किया जिसके बाद मोटर मार्ग निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।