उत्तरकाशी: स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने गंगा उत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रामलीला मैदान उत्तरकाशी में तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदान्नद मुनि महाराज ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान,अरुण सारस्वत,अजयपुरी, गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन भटवाड़ी से चिन्यालीसौड़ तक गंगा किनारे स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं,जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घाट पर हाट कार्यक्रम के अंर्तगत रामलीला मैदान में स्थानीय उत्पादों से सम्बंधित महिला स्वंय सहायता समूह एवं विभागीय स्टॉल लगाए गए। मेले में समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों की खूब विक्री की। गणेशपुर एवं मातली महिला समूह द्वारा आज मेले में 4 हजार रुपए से अधिक के स्थानीय उत्पादों का विक्रय किया। गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता को अक्षुण बनाएं रखने को लेकर पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल संवेदना समूह एवं भागीरथी कला संगम मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक,भजन और लोक गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं मेले में लेजर शो भी मेलार्थियों को खूब भाया। लेजर शो में गंगा मैया के अवतरण का मंचन प्रदर्शित किया गया। गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत सांय को गंगा आरती स्थल केदारघाट में गंगा आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया

गंगा उत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदान्नद मुनि महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड दिव्यता और भव्यता की धरती है जहां से गंगा जी निकल रही है। उत्तरकाशी ऑक्सीजन और जड़ी बूटियों का भंडार है। पर्यारण के संरक्षण और संवर्धन को और मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ आजीविका को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। उत्तरकाशी में रुद्राक्ष व अखरोट की क्रांति लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान स्वामी ने कहा कि जल्द ही परमार्थ निकेतन में दिव्यांग कैंप लगाया जाएगा। जिसमें संपूर्ण उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की दिव्यांग बेटियों एवं महिलाओं को निःशुल्क कृत्रिम अंग दिए जाएंगे जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने अपने सम्बोधन में परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज जी का स्वागत करते हुए उत्तरकाशी आगमन पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार प्रयासरत है।

गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला,विधायक सुरेश चौहान, सीडीओ गौरव कुमार को गंगा रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें बतौर मुख्यतिथि पहुंचे परमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने प्रदान किया।

इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के अशोक सेमवाल,एडीएम तीर्थपाल सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, ब्लाइंड क्रिकेट अध्यक्ष शैलेंद्र सहित जनता उपस्थित रही।