उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली विधायक पद की शपथ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक पद की सपथ ले ली है। विधानसभा भवन में स्पीकर ऋतु भूषण खंडूड़ी ने उन्हें पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम धामी ने चंपावत विधानसभा सीट से 55 हजार वोटों के अंतर से प्रचंड जीत दर्ज की है।

शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा हॉल में संबोधन में सीएम धामी ने जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता ने एक इतिहास रचा है। इसके लिए उनका हृदय से आभार करता हूं। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने एक साधारण से परिवार से आनेवाले सैनिक पुत्र को इतना प्यार दिया, इतना सम्मान दिया उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। और जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपने मुझे सौंपी उसे निर्वहन के लिए ईमानदारी से काम करूंगा। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प के लिए वे प्राण और प्रण से काम करेंगे। 2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

सीएम ने कहा कि आज केवल मैंने ही शपथ नहीं ली बल्कि मेरे साथ हर उत्तराखंडी ने शपथ ली है जो राज्य से पलायन रोकना चाहता है। जो राज्य की तरक्की चाहता है, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देवभूमि का समग्र उत्थान चाहता है, आज मेरे साथ उन सभी की शपथ हुई है।