उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन। 31 मई को होंगे चुनाव

खबर शेयर करें -

सोमवार को सीएम धामी ने चंपावत से उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। यह सीट विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रविवार को ही चंपावत पहुंच गए है।इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी मुख्यमंत्री के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे। सीएम धामी के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार भी मौजूद रहे. 

अब सीएम धामी चंपावत से उपचुनाव में मैदान में हैं। वहीं इस सीट से कांग्रेस ने इस सीट पर निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है, जो इस चुनाव के लिए 11 मई को नामांकन करेंगी। इस उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे।