ऋषिकेश: उत्तराखंड जन विकास मंच का 11वें दिन धरना जारी,
उत्तराखंड जन विकास मंच का धरना पानी, बिजली के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर में 2 गुना वृद्धि के विरोध स्वरूप 11 दिन भी चलता रहा।
प्रतिदिन की तरह विभिन्न संस्थाओं द्वारा धरने को समर्थन देने के क्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन, दलित शोषित विकास मंच व संयुक्त यातायात रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड जन विकास मंच को अपना समर्थन दिया गया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के पूर्व अध्यक्ष डॉ हरीश ढींगरा ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश शहर के सफाई कार्यों पर हर मोर्चे में फेल है ऋषिकेश के सड़कें टूटी हुई है फिर भी नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अतार्किक रूप से संपत्ति कर शहरवासियों से लिया जा रहा है जोकि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है जिसका की वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन विरोध करता है।
रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय व जतिन जाटव ने बताया कि उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा पूर्व में नगर निगम ऋषिकेश से संपत्ति कर की दरें कम करने को लेकर लिखित पत्राचार किया था परंतु निगम द्वारा दरों को कम ना करके उसने छूट का प्रावधान किया गया जो कि अभी कुछ समय पूर्व समाप्त कर दिया गया है जिसके विरोध स्वरूप उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा 11 दिन से आंदोलन चलाया जा रहा है तब जाकर नगर निगम दोबारा से संपत्ति कर में छूट के लिए 27 दिसंबर 2021 को बोर्ड बैठक आयोजित कर रहा है परंतु संपत्ति कर में छूट देना का छलावा करना ऋषिकेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनमानस के सम्मुख जाकर अपने संबोधन में कहा कि जनहित में उनके द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल वे वापस ले रहे हैं क्योंकि वे अपने कुछ लोगों को समझा नहीं पाए इसी तरह से नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जनविरोधी संपत्ति कर की दरों को लागू करने संबंधी मूर्खतापूर्ण कदम के लिए ऋषिकेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए तथा राज्य सरकार को संपत्ति कर की दरों को संशोधित करने संबंधित प्रस्ताव निगम बोर्ड में पास करवा कर भेजना चाहिए।
धरने को समर्थन देने वालों में सचिव लेखराज भंडारी संरक्षक रामकृपाल गौतम बृज भानु प्रकाश गिरी दिनेश कुमार मुद्गल एसपी अग्रवाल प्रेमनाथ राव बेचन गुप्ता मुकेश चौहान भूपेंद्र सिंह बूटा रामप्रकाश साहनी लक्ष्मण साहनी सज्जन कुमार संजय बिष्ट रामरति प्रमोद कुमार हिंदी राजीव गुप्ता मनोज पाठक प्रवीण सिंह दिनेश कुमार बाबूराम अग्रवाल दीपक अंशुल पाल रामसिंह शकल साहनी दिनेश कुमार हरेंद्र आदि उपस्थित थे।