उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव।

खबर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि हेतु उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव पर आयोग द्वारा की गई ।

जनसुनवाई में सुराज सेवा दल द्वारा पुरजोर विरोध किया गया तथा चेतावनी दी गई कि यदि बिजली की दरों में वृद्धि की गई तो सुराज सेवादल पूरे प्रदेश में जनता को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा।बीच सैशन में पैसे मांग रहे हैं ऐसा क्यों? इन्होंने इतनी महंगी बिजली किसके कहने पर खरीदी? बिजली इतनी महंगी खरीदकर इंडस्ट्री को क्यों दी? क्या आप को सरकार ने पैसे का योगदान करने को कहा था अगर कहा था तो सरकार से पैसा क्यों नहीं लिया और अगर खरीद ली तो अब रेट क्यों बढ़ा रहे हैं अनुमति पहले क्यों नहीं ली?प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने आरोप लगाया कि यूपीसीएल और पिटकुल में लगभग 1000 करोड रुपए के घोटालों को समय-समय पर वह शासन व सरकार को साक्ष्यों सहित भेज चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार व शासन आंख मुद्दे पड़े हैं और अनिल कुमार यादव को बर्खास्त करते हुए ठेकेदारों के साथ इनके द्वारा मिलकर पूल किये गये टेंडरों एवं बिजली क्रय- विक्रय के महा घोटाले की जांच नहीं कराई जा रही है!

कमलकांत मुख्य अभियंता ने अपने पत्रांक 210 दिनांक 16 अप्रैल 2015 द्वारा अनिल कुमार मुख्य अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने हेतु एक पत्र प्रेषित किया गया ,जिसमें मैo आशीष ट्रांस पावर लिमिटेड को फर्जी कंपनी बताते हुए उनके द्वारा टेंडर विद में फर्जी कार्यानुभव बैलेंस शीट इत्यादि प्रमाण पत्र फर्जी लगाए जाने की शिकायत की गई, अनिल कुमार द्वारा इस पर कोई कार्रवाई न किए जाने से मैo आशीष ट्रांस पावर लिमिटेड एवं मैंo ईशान के साथ इनकी सांठगांठ की पुष्टि होती है!मैo आशीष ट्रांसपावर प्राइवेट लिमिटेड ने पंजाब नेशनल बैंक की इंदिरा नगर शाखा देहरादून से बैंक खाता संख्या 1556002100014885 से अनिल कुमार एवं उनके पुत्र की भारतीय स्टेट बैंक की बसंत विहार शाखा के संयुक्त खाता संख्या 3011 6317426 मैं विभिन्न तिथियों पर जमा धनराशि बहुत बड़े घोटाले एवं मिलीभगत को उजागर करता है!बिजली घरों के उच्चीकरण एवं रखरखाव के टेंडर वीड के साथ मैंo ईशान इंटरप्राइजेज द्वारा पीएनबी इंदिरा नगर देहरादून की संख्या से डिमांड ड्राफ्ट संख्या 5999459 दिनांक 20 मई 2016 तथा अन्य दो फार्म मैं0 सिग्नेट प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड पुणे द्वारा डिमांड ड्राफ्ट संख्या 5999513 दिनांक 4 जून 2016 एवं मैं0 एचईसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स अहमदाबाद द्वारा डिमांड ड्राफ्ट संख्या 5999555 दिनांक 10 जून 2016 को पीएनबी इंदिरा नगर देहरादून से बनाए गए पुणे अहमदाबाद की कंपनियों द्वारा भी उसी पीएनबी देहरादून से डिमांड ड्राफ्ट बनाने से हमारा पूरा संदेह विश्वास में बदल जाता है! कि यह तीनों डिमांड ड्राफ्ट श्री राजेंद्र मिमानी के पीएनबी इंदिरा नगर स्थित बैंक खाता संख्या XXXXXXXX1384 से बनाए गए हैं!जोकि बहुत बड़े (स्कैम) घोटाले का पर्दाफाश करता है!

यह टेंडर मैं0 ईशान के प्रतिनिधित्व वाली ज्वाइंट वेंचर को किस प्रकार से नियमों को ताक पर रखकर दिया जाता है इस पूरी प्रक्रिया की एसआईटी /सीबीआई/ सीआईडी या ईडी से जांच कराई जाए तो अनिल कुमार यादव बच नहीं पाएंगे! यादव द्वारा यह टेंडर भी पूल कराया गया था! जिसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि आदेश संख्या 879 दिनांक 22 जुलाई 2016 द्वारा 30 सैट Nitrogen Injuction Fire Prevention&Extinguishing System For Transformer रुपए 42 लाख प्रति नग की दर से 30 नग खरीदे जबकि अनुपम शर्मा एसपी ने अपने आदेश संख्या 0815 दिनांक 15 सितंबर 2018 द्वारा 2 वर्ष बाद मात्र रु 15 लाख प्रति नग की दर से खरीदे गए एक ही आइटम में रुपए 8 करोड़ 10 लाख मात्र की आर्थिक क्षति विभाग को पहुंचाई गई है इन्होंने इन सब की सीबीआई से जांच की मांग की!