उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ऋषिकेश के आयुष रावत ने प्रदेश में किया दूसरा स्थान प्राप्त

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। जिसमें प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास, ऋषिकेश के छात्र आयुष सिंह रावत ने हाईस्कूल परीक्षा में 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आयुष ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों सहित माता पिता , दादा दादी और बहनों को दिया है। और आगे फिजिक्स में पीएचडी करना चाहते हैं। आयुष के पिता बालम सिंह रावत रोडवेज में संविदा चालकहैं। जबकि मां गृहिणी हैं। आयुष ने हिंदी में 100 में से 100 नंबर है तो अन्य सब्जेक्ट में इंग्लिश, गणित, और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किया है। वहीं 3 और छात्राओं ने ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।