उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के मिले 20 मामले

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 20 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 344533 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 153 है। आज 09 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 330784 है।आज देहरादून से 04, हरिद्वार से 04, नैनीताल से 04, पौड़ी गढ़वाल से 03, पिथौरागढ़ से 02 और उधम सिंह नगर से 03 मामले आये है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक की दर 96.01% हो गयी है। 17581 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 7932933 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
अभी तक 7413 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में कोई भी कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है।
