उत्तराखंड में नदी के बीच टापू में फंसे 2 व्यक्तियों का खतरनाक रेस्क्यू किया ‘आपदा राहत दल’ के जवानों ने, देखिये वीडियो
बुधवार को रूड़की में सोनाली नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण दो ब्यक्ति बीच नदी में फंस गए. ऐसे में देवदूत बनकर पहुंची आपदा राहत दल 40 वीं वाहिनी पीएसी की टीम. जैसे ही आपदा राहत दल के जवानों को सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और दोनों को उफनते पानी से बाहर निकाल लाये और जान बचाई. जिन व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया. उनके नाम जुल्फिकार पिता का नाम सत्तार पता शक्ति मोहल्ला रुड़की उम्र 40 वर्ष, दूसरा व्यक्ति आशुतोष गोस्वामी पिता का नाम राकेश गिरी, पता ईदगाह चौक रुड़की उम्र 24 वर्ष हैं.
रेस्क्यू काफी मुश्किल था क्योँकि पानी बरसाती था और नदी की गहराई और पानी का लेवल काफी तेजी से बदल रहा था. क्योँकि आस पास के इलाकों में और पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है. जिसका पानी सोनाली नदी में आता है.
आपदा राहत दल कर्मियों में बचाव कर्मी सरवीर सजवान, मनोज बिष्ट, नागेंद्र सजवान, दिवाकर फूलोरिया, ज्ञान सिंह और रुस्तम कुमार रहे. ये सभी आपदा राहत दल 40 वी वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम पोस्ट रुड़की के हैं. टीम का दोनों ब्यक्तियों ने और स्थानीय लोगों ने शुक्रिया अदा किया.