उत्तराखंड में पटरी से उतरी डबल इंजन की सरकार -डॉ राजे सिंह नेगी
Uttrakhand Times / ऋषिकेश:- सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि चार माह के भीतर दो दो मुख्यमंत्री थोपकर भाजपा ने उत्तराखंड में रजनीतिक अस्थिरता का माहौल उत्पन्न करने का काम किया है। इसकी भारी कीमत आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुकानी होगी।
उत्तराखंड में तेजी के साथ बदलते राजनीतिक मिजाज पर कटाक्ष करते हुए आप के नेता डा नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में 4 महीने में दूसरी बार नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। वर्ष 2017 में 57 सीटों के प्रंचड बहुमत के साथ सत्तारूढ़ हुई बीजेपी ने इन साले 4 वर्षों में प्रदेश का बेड़ा गर्क करने का काम किया है।आज हालत ये है कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री का कोई एक ऐसा सशक्त चेहरा भी नहीं बचा है कि जिसपर पार्टी को ही भरोसा हो सके।उन्होंने कहा कि जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ था उसे भाजपा ने धूमिल करने का काम किया है। जिस प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल हो उस प्रदेश में विकास का पहिया स्वतः ही थम जाता है। प्रदेश की आवाम को भी महसूस हो गया है कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है।आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है।