उत्तराखंड में भूकम्प के झटके, 5 जिलों में हिली धरती…चमोली में था केंद्र
केदारघाटी में 4 तीव्रता का भूकंप
एक बार फिर से उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुल मिलाकर 5 जिलों में इसका असर हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। इस भूकंप का असर कई जिलों में हुआ। रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उधर समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 31 किलोमीटर रहा। सुबह-सुबह आए भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि सुबह आंख खुलते ही झटके महसूस हुए, झटके काफी तेज थे। भूकंप की खबर मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि कुछ ही देर में सब सामान्य हो गया था। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद ही संवेदनशील राज्य है। कई बार इस राज्य को लेकर वैज्ञानिक चिंता जाहिर कर चुके हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि उत्तराखंड में धरती के नीचे स्थित टेक्टॉनिक प्लेट्स में लगातार हलचल हो रही है और ये हलचल कभी भी बड़े भूकंप का कारण बन सकती है।
उत्तराखंड में इस वक्त जगह-जगह भारी बारिश और भूस्खलन हो रहा है। इस बीच भूकंप ने भी पहाड़ के लोगों की मुसीबतें बढ़ाई है। आज सुबह-सुबह केदारघाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6:00 बजे के करीब केदारघाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले। बीती रात से ही केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है और इस बीच भूकंप के झटकों से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई।
आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड के कई जिले संवेदनशील जोन में आते हैं। भूगर्भीय वैज्ञानिक भी कई बार उत्तराखंड को लेकर चेतावनी दे चुके हैं कि उत्तराखंड में कभी भी 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप आ सकता है। ऐसे में उत्तराखंड के लोगों को बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।