उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने दिया अपना पूर्ण समर्थन, नहीं बनेगा टोल प्लाजा, धरना जारी ……

खबर शेयर करें -

Uttrakhand times/ Rishikesh/आज दिनांक 10. 6 .2021 को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति ने नेपाली फार्म में लगने वाले टोल प्लाजा के विरोध में सर्व दलिय संघर्ष समिति के धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता तब तक नेपाली फार्म में धरना जारी रहेगा.

आपको बता दे कि कई दिनों से नेपाली फॉर्म में टोल प्लाजा के विरोध में चल रहे धरने को UKD ने अपना पूर्ण समर्थन दिया. एनएचआई केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर के अंतर्गत दूसरा टोल प्लाजा नहीं लगाया जा सकता सर्वदलीय समिति के सभी आंदोलनकारी ऋषिकेश विधानसभा के सम्मानित जिला पंचायत प्रधान संगठन क्षेत्र पंचायत संगठन वार्ड मेंबर व्यापार सभा परिवहन महासंघ पूर्व सैनिक संगठन सभी राजनीतिक राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि 10 दिन से टोल प्लाजा के विरोध में धरने को अपना समर्थन दे रहे हैं लेकिन सरकार धृतराष्ट्र बनी हुई है सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने अभी तक धरना स्थल पर आने की जहमत नहीं उठाई इसी परिपेक्ष में आज  ऋषिकेश विधानसभा के माननीय विधायक /विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल  का घेराव किया जाएगा और सरकार को जगाने का काम किया जाएगा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा समर्थन देने वालों में संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगलान सचिव बृजपाल राणा सचिव रकम पोखरियाल उपाध्यक्ष युद्धवीर चौहान राकेश सेमवाल संतोष कुकरेती मान सिंह पवार शिवप्रसाद जोशी, गीताराम उनियाल सोहन राणा, करण सिंह पवार दलवीर, कल उड़ा रामेश्वरी चौहान, सरोजनी थपलियाल सुनीता सकलानी, बिना बहुगुणा सरला नेगी सरला भट्ट मंजू भट्ट राजेश शर्मा विमला नेगी विशंभर डोभाल उपस्थित थे.