उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने खटीमा कांड में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर स्वर्गी इंद्रमणि बडोनी हॉल में आहूत की गई बैठक में खटीमा में 1 सितंबर 1994 को शहीद हुए 11 राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

श्रद्धांजलि सभा में यह भी संकल्प लिया गया जो उन शहीदों के सपने थे कि हमारा राज्य कैसा होना चाहिए उसकी दिशा और दशा कैसी होनी चाहिए उनके पद चिन्हों पर चलने का निर्णय लिया गया राज्य निर्माण सेना ने कहा कि यह राज्य ऐसे ही नहीं बना 42 राज्य आंदोलनकारियों की शहादत और कुर्बानियों से इस राज्य का निर्माण हुआ लेकिन दुर्भाग्य की बात है सत्तासीन पार्टियों ने उन शहीदों के बलिदान को राज्य में कहीं भी स्थान नहीं दिया नहीं किसी ने उनकी कमी चिंता की राज्य निर्माण सेनानियों ने जो भी निर्णय लिया कि हम राज्य हित में हमेशा लड़ते रहेंगे

बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश शर्मा तथा संचालन डीएस गुसाई ने किया बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

वही मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा डीएस गुसाईं गंभीर, मेवाड़ बलबीर ,सिंह नेगी ,गुलाब सिंह रावत ,राजेंद्र कोठारी ,हरि सिंह नेगी ,दयाराम रतूड़ी ,विक्रम भंडारी ,हुकम पोखरियाल ,श्रीमती उषा रावत ,सरोज डिमरी ,कुसुम लता शर्मा, रामेश्वरी चौहान ,उर्मिला डबराल ,राजेश्वरी कंडवाल लक्ष्मी कंडवाल, पूर्णा राणा, दर्शनी रावत ,जया डोभाल कमला पोखरियाल, मुन्नी ध्यानी, प्रेमा नेगी ,रोशनी खरोरा कमला रौतेला सुशीला भंडारी चंद्रा रतूड़ी सुनीता सकलानी सहित सैकड़ों राज्य निर्माण सेना ने मौजूद थे।