उत्तराखण्ड में मतदान 62.5 फीसदी रहा नए और वृद्ध मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज मतदान संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण रहा मतदान. कई दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीनों में बंद हो गया. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड में मतदान लगभग 62 .5 फीसदी रहा. जो कि 2017 से कम था।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है।विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में राज्य में लगभग 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात की मतदान के प्रतिशत वास्तविक आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।कुल 632 प्रत्याशियों का फैसला EVM मशीनों में बंद हो गया जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत प्रमुख हैं.

ऋषिकेश विधानसभा में नए वोटर्स और पुराने वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिला।