उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सैनानियों ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की आरोपियों को सजा देने की मांग। देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हॉल में बैठक कर मसूरी में 2 सितंबर 1994 को शहीद हुए 7 राज्य आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने कहा कि वास्तव में 1 सितंबर और 2 सितंबर 1994 की घटना का जब भी जिक्र होता है आज भी दिल दहल जाता है अहिंसा पूर्वक आंदोलन कर रहे हैं आंदोलनकारियों को पुलिस ने जिस बर्बरता से गोलियों लाठी-डंडों से जो व्यवहार उस समय राज्य आंदोलनकारियों के साथ किया बहुत ही निंदा पूर्ण था वह दिन याद करने पर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है।

अनंत कुमार और बुआ सिंह जिन्होंने की गोली चलाने का आदेश दिया था 28 साल बाद भी सरकारों द्वारा उन्हें सजा नहीं मिल पाई जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्हें सजा मिलनी चाहिए 10% क्षैतिज आरक्षण पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्यपाल महोदय से फाइल वापस करने हेतु विधायक पास करने के लिए सभी राज्य निर्माण सेनानियों ने धामी जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया राज्य निर्माण सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी से राज्य निर्माण सेनानियों तथा उत्तराखंड की जनता को बहुत सारी उम्मीदें हैं ।

बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं,गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, गुलाब सिंह रावत, युद्धवीर सिंह चौहान, चंदन पवार, संजय शास्त्री, जय सिंह रावत, संजय पोखरियाल भगवती प्रसाद सेमवाल, हुकम पोखरियाल, सत्य प्रकाश ज़ख्मोला, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, दयाराम रतूड़ी, चंदन सिंह पवार, श्रीमती उषा रावत, कुसुम लता शर्मा, लक्ष्मी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बड़ा कोटी, राजेश्वरी कंडवाल , लक्ष्मी कंडवाल, कमला पोखरियाल, जयंती नेगी शकुंतला नेगी मुन्नी ध्यानी कमला रौतेला रोशनी खरोरा प्रेमा नेगी , जया डोभाल , दक्षिणी रावत, चंद्रा रतूड़ी , राकेश सेमवाल आशुतोष डंगवाल सहित सैकड़ों राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश शर्मा तथा संचालन डीएस गुसाई ने किया बैठक के अंत में मसूरी गोलीकांड के शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई