ऋषिकेश: छिद्दरवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयेंद्र रमोला के खिलाफ चल रहे मुकदमों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश/ छिद्दरवाला:- आज दिनॉंक 12 नवम्बर को छिद्दरवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन कर स्थानीय जनप्रतिनिधि का पुतला फूंका।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के विरूद्ध सरकार के दवाब में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा इकतरफ़ा कार्यवाही कर झूठे मुक़दमे दर्ज किये है जिसके विरोध में उन्होंने यह प्रदर्शन किया है।
श्यामपुर कांग्रेस प्रभारी गोकुल रमोला ने कहा की भाजपा की सरकार विपक्षी दल के नेताओं पर झूठे मुक़दमें दर्ज कर उनको प्रताड़ित कर रही है उसी तरह ऋषिकेश में भी लगातार क्षेत्रीय विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर पर्दे के पीछे से कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला पर पूर्व में दो बार अग़ल अलग धाराओं में मुक़दमें दर्ज करवा चुके हैं और इस बार अल्पसंख्यक आयोग का दुरुपयोग कर दूसरे पक्ष को बिना सुने इकतरफ़ा कार्यावाही की गई जबकि इस मामले को पूर्व में कोर्ट द्वारा खारिज किया गया हैं ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा पुलिस को जल्द से जल्द ये मुक़दमे वापिस लेने चाहिये और झूठे मुक़दमे लिखवाने वाले के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा यह मुकदमें दर्ज कराया गया है उसका पहले इतिहास खंगालना चाहिये वो स्वयं अपराधी प्रवृति होने के साथ साथ देशद्रोह व हत्या जैसे मामले में आरोपी है परन्तु अल्पसंख्यक आयोग ने सत्ता पक्ष के दवाब में आकर गलत निर्णय लिया, आयोग व सत्ता पक्ष को यह मुक़दमे तत्काल वापिस ले लेना चाहिये अन्यथा कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी।
पुतला दहन करने वालों में जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, आशा सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, के के थापा, रविन्द्र राणा, कुंवर सिंह गुसाँई, अमन पोखरियाल, राकेश कण्डियाल, तेजपाल कलूडा टीकाराम व्यास ,रोशन व्यास ,कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, दीपक नेगी, मनोहर रावत, सोहन सिंह थालवाल ,अंशुल त्यागी, जितेंद्र त्यागी, आशु ,नितिन नेगी, गजेंद्र विक्रम साईं, अनूप साई ,हरि सिंह राणा , पूरन चंद रमोला, अर्जुन थापा, कुंवर सिंह गुंसाई ,प्रीति ,मनोज बिष्ट ,अंजली,हरभजन सिंह चौहान ,सरदार हरमेश सिंह ,राकेश गॉड, अनीता श्रेष्ठ, गजेंद्र सिंह, कलम ,किशन, रविंद्र राणा ,प्रीति शर्मा, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।