ऋषिकेश :अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी गुप्ता दो-दो सिल्वर मैडल के साथ पहुंची गृह नगर ऋषिकेश …..

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / ऋषिकेश :  शिवानी गुप्ता आज शाम अपने गृह नगर पहुंची ऋषिकेश, अबू धाबी में 5वीं एशियन जु–जित्सु प्रतियोगिता में दो सिल्वर मैडल अपने नाम करने के बाद आज पहुंची शिवानी गुप्ता, इस दौरान ढोल नागाओं फूल मालाओं के साथ शिवानी  का स्वागत किया गया, खुली जीप में भारत  माता  की जयकारों  के साथ शिवानी  अपने घर पहुंची …शिवानी ने आबू धाबी में  भारत देश का परचम लहराते हुए जीता था रजत पदक।

दिनांक 13 से 16 सितंबर 2021 तक आबू धाबी, (यू.ए.ई) में आयोजित हुई प्रतियोगिता….पांचवी एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप में  ऋषिकेश की   मार्शल आर्ट कोच शिवानी गुप्ता भारत देश को 2 रजत पदक दिलाये ।

शिवानी गुप्ता ने बताया कि जु-जित्सु मार्शल आर्ट में कांटेक्ट फाइट सिस्टम ट्रेनिंग देने में सबसे बड़ा सहयोग वर्ल्ड चैंपियन एवं जु-जित्सु   एसोसिएशन ऑफ़ नैनीताल के महासचिव सेंसेई विनोद लखेरा  का रहा है इसी बीच कोरोना काल के चलते लगातार मै सेंसेई विनोद लखेरा  के साथ जु-जित्सु  मार्शल आर्ट का अभ्यास करती रही जिससे मुझे आज अपने भारत देश का परचम लहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिवानी गुप्ता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु जुजित्सु मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सेंसेइ विनोद लखेरा जी, जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं इंडिया के महासचिव रेंसी विनय कुमार जोशी जी को दिया और आभार व्यक्त किया। शिवानी गुप्ता ने दो रजत पदक प्राप्त किये और आगे 2022 में होने वाले एशियन इंडोर मार्शल आर्ट गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है.