ऋषिकेश : आईडीपीएल आवासीय समिति ने अपनी मांगों को लेकर निकाली रैली, काली पट्टी बाँध कर मनाया काला दिवस, देखिये वीडियो
ऋषिकेश : आईडीपीएल में शनिवार शाम को 3:00 बजे श्री राम मंदिर प्रांगण में आईडीपीएल क्षेत्रवासी एकत्रित हुए और सभी ने आज एक रैली निकालकर आईडीपीएल क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही काला दिवस मनाया। इसलिए क्योंकि आज आईडीपीएल का अंतिम दिन है कल से उत्तराखंड सरकार के अधीन आईडीपीएल काम करेगा ऐसे में स्थानीय जो लोग हैं जो वासी हैं रह रहे हैं एडिबल के अंदर उनको अपने आवास और अन्य सुविधाओं का चिंता सता रही है क्योंकि यह लोग ना ग्राम सभा में है और ना ही नगर निगम में ऐसे में उनको मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं उस से वंचित है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं इन लोगों की हालत क्या होगी वहीं दूसरी तरफ आज महिलाओं और पुरुषों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया और विरोध जताया श्री राम मंदिर के प्रांगण से रैली निकालकर आईडीपीएल कॉलोनी में घूमी आगे बैनर लेकर इस दौरान आईडीपीएल समिति के अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान,सुनील कुटलैहडिया, सारिका कुटलैहडिया, जयेन्द्र रमोला, कनक धनै समेत। सैकड़ों वासी मौजूद रहे। हालाँकि अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई प्रशासनिक नुमाइंदा इनके पास नहीं आया है.
इनकी मांग है, इनके रहने के लिए आवास दिया जाए या नगर निगम में शामिल किया जाए कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण अब इनका घर बचेगा या नहीं फिलहाल किसी को नहीं पता ।
देखिये वीडियो-