ऋषिकेश-आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल मण्डल विकास निगम के यात्रा कार्यालय को देहरादून में शिफ्ट करने की तैयारी की पुरजोर शब्दों में निंदा की है

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश:- पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि चार धाम यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश से गढ़वाल मंडल विकास निगम का कार्यालय देहरादून शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।अगर ऐसा किया गया तो इसका हर संभव विरोध किया जाएगा।

‘आप’ के नेता डॉ नेगी ने कहा कि प्रदेश का पर्यटन का हब ऋषिकेश में होने का मुख्य कारण यात्रा कार्यालय की गतिविधियां रही है।जिससे यंहा का पर्यटन पला ओर बढ़ा है। किन्तु सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यात्रा कार्यालय को मुख्यालय शिफ्ट करने की कवायद काफी जोरो से चल रही है। उन्होंने कहा ये तुगलकी फरमान पर्यटन को मजबूती प्रदान नही करेगा बल्कि इससे निगम को भारी नुकसान हो सकता है।

इसका मूल्यांकन वर्ष 2018 में निगम प्रबन्धन भुगत चुका है जब निगम के स्वागत पटल,आवास आरक्षण को देहरादून 65 डी में शिफ्ट किया गया।बाद में जन विरोध और लगातार नुकसान को देखते हुए पहले स्वागत पटल को ऋषिकेश वापस कर 1 वर्ष में ही आवास आरक्षण को ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया। डॉ राजे नेगी का कहना है कि प्रदेश के विकास में हम गढ़वाल मंडल को उभरता आगे देखने को लालायित है।

निगम प्रबन्धन को जन भावनाओ के मध्यनजर यात्रा कार्यालय को ऋषिकेश में ही हर पहलू से संचालित करने की पहल करनी चाहिए। यात्रा कार्यालय को देहरादून शिफ्ट करने का आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि सप्ताह में यात्रा कार्यालय महाप्रबन्धक पर्यटन सहित प्रबंध निदेशक भी गतिविधियों पर नजर रखकर प्रदेश के पर्यटन को मजबूती प्रदान करने में योगदान दे।

इस अवसर पर पार्टी संगठन मंत्री दिनेश असवाल,अजय रावत,प्रभात झा,सुनील सेमवाल,गोविंद रावत,कमलेश्वर जखमोला,चन्द्र मोहन भट्ट,मनमोहन नेगी उपस्थित थे।