ऋषिकेश : आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ,शिक्षक नरेंद्र खुराना और छात्राएं हुई सम्मानित
ऋषिकेश :सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में गुरूवार को एक बार फिर से शानदार काम समाज के लिए कुछ न कुछ विद्यालय द्वारा किया गया. आपको बता दें, गुरूवार को “केरिंग सॉल्स फाउंडेशन ” केंसर अवेरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर केरिंग सॉल्स फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने कैंसर एचआईवी एड्स जैसी गंभीरजनक बीमारियों के लिए समाज सेवा समर्पण हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने हेतु केरिंग सॉलस फाउंडेशन टीम ने कक्षा 6 की महक पांडे को प्रथम तथा खुशी रावत को द्वितीय व कक्षा 11 की छात्रा वंशिका को तृतीय हेतु सर्वाधिक धनराशि एकत्र करने के लिए पुरस्कार व प्रमाणपत्र एवम मेडल द्वारा सम्मानित किया साथ ही अर्थशास्त्र प्रवक्ता नरेंद्र खुराना को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीँ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे व कोऑर्डिनेटर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता वीरेन्द्र कंसवाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कंसवाल ने बताया विद्यालय द्वारा केंसर पीड़ितो के लिए केरिंग सोल्स फाउंडेशन के लिए 1,05,082 रुपए इकट्ठे किए गए है।इस अवसर पर सुनीता बडोला,सतीश चौहान, करणपाल बिष्ट, नागेंद्र पोखरियाल, विनय सेमवाल, अनिल भंडारी मीनाक्षी उनियाल ,रजनी गर्ग ,रश्मि गुसाईं व विद्यालय के अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।