ऋषिकेश: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस
ऋषिकेश – उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस मौके पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने शहीदों के सपनों का राज्य बनाने का संकल्प लिया।
मंगलवार को नगर निगम स्थित इंद्रमणि बडोनी सभागार में राज्य आंदोलनकारियों द्वारा उत्तराखंड की वर्षगांठ मनाई गई। गढ़ संस्कृति के वाद्य यंत्रों की धूम के बीच मौजूद नगरवासियों को लजीज व्यंजन भी परोसे गए।
राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के तमाम सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व इंद्रमणि बडोनी चौक पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिन शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर राज्य को बनाने में अहम भूमिका निभाई उन्हें आज याद करने का दिन है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल कोरोला ने सभी आंदोलनकारियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के बलिदान से ही आज उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है। इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसके बाद उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी सहित राज्य आंदोलन में शहादत देने वाले आंदोलनकारियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उषा रावत, कमला गुनसोल, उमा राणा, राजकुमारी जुगलान, राकेश सिंह, रूकम पोखरियाल, संजय शास्त्री, प्यारेलाल जुगलान, विक्रम भंडारी, रामेश्वरी चौहान , यशोदा नेगी, वीरेंद्र शर्मा,राकेश सेमवाल, सरोजिनी थपलियाल आदि मौजूद रहे।