ऋषिकेश: उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं संस्कार सृजन स्कूल ने ढालवाला में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का किया सम्मान
ऋषिकेश: उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं संस्कार सृजन स्कूल के संयुक्त तत्वधान में 28 नवंबर, 2021 को ढालवाला, टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह (सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारी, इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार) ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को नशा मुक्ति एवं समाज में पनप रही बुराइयों से अपने आप को कैसे बचाना है के बारे में बहुत ही जरूरी जानकारी दी, उन्होंंने कहा खूब खेलों और खूब पढ़ो इसी में आपके जीवन का सारा सार छिपा हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह ने नेपाल में भारत का मान और सम्मान बढ़ाने वाले विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें सौरभ कुमार (एथलेटिक्स 400 मीटर दौड़), आर्यन (वॉलीबॉल), अशोक (फुटबॉल), सिद्धांत सारदा (टेबल टेनिस) इन खिलाड़ियों ने यूथ गेम डेवलपमेंट फेडरेशन के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, पोखरा, नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व करके पदक हासिल किया।
वहीं राष्ट्रीय स्तर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, आगरा मैं ऋषिकेश के खिलाड़ियों द्वारा अपना दमखम दिखाने वाले निम्न खिलाड़ियों को एसोसिएशन के सौजन्य से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें कि रश्मि कुलियाल, खुशी आहूजा, शिखा यादव, अंबिका, तानिया छेत्री, सुहाना मल, अपूर्व सकलानी, सूरज माली, मुकुल बिष्ट, सौरभ सिंह, साहिल पोखरियाल, अतुल भट्ट, अक्षित सेमवाल इन खिलाड़ियों ने आगरा, उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व टेनिस बॉल क्रिकेट में सितंबर माह में किया।
एसोसिएशन ने स्कूलों और खेलों में कोचिंग दे रहे खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिसमें गीता चौहान, लक्ष्मी कुमारी, पूनम चौहान, पिंकी पयाल, पूजा गुसाई, बृजेश राय, शेर सिंह थापा, वैशाख सिंह, रोहित सैनी शामिल हैं।
स्कूल प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती संगीता पंवार एवं एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट ने मुख्य अतिथि महोदय श्री रविन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद दिया । इस अवसर पर दिनेश पैन्यूली (महासचिव, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह जी और विशिष्ट अतिथि स्कूल संरक्षक कर्ण सिंह पंवार, प्रबंधक शीशपाल सिंह पवार, प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती संगीता पवार, एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट, स्कूल समन्वयक हिमांशु पवार और अमन पंवार का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और भविष्य के प्रति भी खिलाड़ियों के प्रति अपना प्रेम और आशीर्वाद बनाए रखने हेतु अपील की ।