ऋषिकेश एम्स में पांचवी मंजिल से कूदकर MBBS के छात्र ने की आत्महत्या

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश:आज की युवा पीढ़ी मानसिक तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठा रही है। ऐसा ही मामला ऋषिकेश एम्स का है जहां MBBS के छात्र ने आत्महत्या की है. एम्स प्रशासनिक भवन की पांचवीं मंजिल से कूदकर इस छात्र ने आत्महत्या कर ली है. ये छात्र गंगानगर राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. जिस छात्र ने आत्महत्या की है वो एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. छात्र का नाम रजत मुंद बताया जा रहा है. छात्र की उम्र 19 वर्ष है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान का ये छात्र पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था. तनाव का कारण पारिवारिक समस्याओं से जुड़ा बताया जा रहा है. इस छात्र का मानसिक तनाव का इलाज भी चल रहा था. तनाव कम करने के लिए छात्र दवाइयां भी लेता था. पुलिस को ऐसी आशंका है कि रजत मुंद नाम का ये छात्र तनाव को झेल नहीं पाया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे रजत मुंद हालांकि सुबह सामान्य दिखाई दिया. साथी छात्रों को जरा भी अहसास नहीं था कि थोड़ी देर में वो इतना आत्मघाती कदम उठा लेगा कि अपने जीवन को ही समाप्त कर देगा. रजत मुंद ने आत्महत्या करने के लिये एम्स ऋषिकेश के प्रशासनिक भवन को चुना. वो भवन की पांचवीं मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.