ऋषिकेश : कवि सम्मलेन के साथ वसंतोत्सव का हुआ शानदार समापन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और महान संगीतकार संतोष आनंद भी रहे मौजूद

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को वसंतोत्सव के समापन अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रायोजक श्री भरत मंदिर परिवार और संयोजक विनय उनियाल के द्वारा किया गया।कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि डॉ विजय धस्माना कुलपति स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय व महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.

महान संगीतकार संतोष आनंद ने तो एक प्यार का नगमा है,मैं न भूलूंगा और मेघा रे मेघा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,कवि डॉ अनिल चौबे ने धन्य हो बसन्त इतना याद आती है और अविरल गंगा की चिंता सबने की ,गंगा पर भाषण दिए मिनरल वाटर पी,,,कवि विष्णु सक्सेना की दिले बीमार को वह दवाई दे ,सब पर प्यार लुटाऊँ वह दुआएं दे ,,कवि राहुल अवस्थी की रचना दुनिया ने हमें युद्ध दिए, हमने दुनिया को बुद्ध दिये, और कवियत्री सीता सागर की वर दे वीणावादिनी वर दे और हास्य कवि चेतन चर्चिल देश की उम्र बढ़ी लेकिन विकास घटे,,जो जीता वो नरेन्द्र से दर्शकों को बांधे रखा, कवि सम्मेलन में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को ऋषिकेश में सर्वाधिक रक्तदान और रक्तदान शिविरों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और डॉ विजय धस्माना ,मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा ,महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा सम्मानित किया । कवि सम्मेलन में संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ,वरुण शर्मा ,सह संयोजक दीप शर्मा, महासचिव विनय उनियाल, उपाध्यक्ष जयेंद्र रमोला, धीरेंद्र जोशी, अजय गर्ग,मेजर ,गोविंद सिंह रावत,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, रामकृपाल गौतम,दीपक भारद्वाज, सुरेंद्र भट्ट, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।