ऋषिकेश: कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे के विरोध में युवा कांग्रेसी हुए आक्रोशित, फूंका वित्त मंत्री का पुतला

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश : कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, अभिनव थापर व गरिमा दसौनी पर मुकदमे करने पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का युवा कांग्रेस ने फूका पुतला. जगहे मुकदमे करने का लगाया आरोप युवा कोंग्रेसियों ने. मंगलवार को युवा कांग्रेस द्वारा वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मुकदमें करने पर व कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला की छवि धूमिल करने के विरोध में दून तिराहे पर फूंका पुतला।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा झूठे मुकदमे करने पर व गलत बयान बाजी करने पर पूरी युवा कांग्रेस उसका विरोध करती है और हम मंत्री अग्रवाल से कहना चाहते हैं कि अगर उनका पुत्र सही है तो निष्पक्ष जांच कराएं इधर उधर की बातें न कर मुद्दे को गुमराह करने की कोशिश न करें और जो झूठे मुकदमे आपके पुत्र द्वारा किए गए हैं वह वापस लिए जाए और जहां एक ओर सरकार आपकी शासन आपका तो कृपया कर निष्पक्ष जांच करे।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने कहा कि और जहां एक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अपने शपथ पत्र में अपने पुत्र को बेरोजगार बताया हैं फिर भी उनके पुत्र द्वारा इतनी प्रोपटी खरीदी गई इससे साफ दर्शाता है कि उनके पुत्र द्वारा राजस्व चौरी कर सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने का काम किया है हम मुख्यमंत्री जी से यह मांग करते है की आप इस मामले पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दे।

मौके पर यूथ कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र धामी, युवा नेता जितेन्द्र पाल पाठी, यूंका प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा, आदित्य झा, सुमित त्यागी, छात्रसंघ महासचिव अमन पांडे, छात्रसंघ यू आर अभय वर्मा, मनोज त्यागी, यश अरोड़ा, हिमांशु कश्यप, गौरव झा, देव बोहरा, ऋषभ कुमार, विकाश अश्वाल, विनायक कुमार, विपिन सकलानी, अक्षत भट्ट, सौरभ पोखरियाल, निशांत, संकय, वसीम, दीपक चौधरी, आशीष थापा, सौरभ, केशव, कार्तिक, आशीष, मोहित शर्मा,आदि मौजूद रहे।