ऋषिकेश की तमन्ना त्यागी MBBS की छात्रा फंसी यूक्रेन में , माता–पिता है परेशान
ऋषिकेश : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है ऐसे में भारतीय और पढ़ रहे स्टूडेंट को लेकर उनके परिजन काफी परेशान हैं। तीर्थ नगरी ऋषिकेश की बेटी भी है वहां पर यहाँ माता-पिता रिश्तेदार परेशान हैं. रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। ऐसे में यूक्रेन में भारतीय लोगों की जान का खतरा और बढ़ गया है। ऋषिकेश की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा तमन्ना त्यागी भी यूक्रेन में फंस गई है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से छात्रा के माता-पिता परेशान है। साथ ही उसकी सलामती की दुआ कर रहे है। माता-पिता दोनों बेटी से मोबाइल पर पल-पल की अपटेड ले रहे है।
गंगानगर, ऋषिकेश में अतुल कुमार त्यागी और उनकी पत्नी रीना त्यागी का घर है। गुरूवार सुबह से वह टीवी पर चिपके हुए हैं। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। वहीं उनकी बेटी यूक्रेन में इनावो शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ जाने के बाद उनकी बेटी के लिये चिंता बढ़ गई है। तमन्ना त्यागी की मां रीना त्यागी ने बताया की उनकी बेटी यूक्रेन में इवानो-फ्रैंकिव्स्क मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही है। वहीँ ऋषिकेश विधायक प्रत्याशी और बरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने भी मांग की है सरकार से हमारी शहर की बेटी को हर संभव मदद करे केंद्र सरकार और कहा हमसे जो सम्भागव मदद होगी हम करेंगे.