ऋषिकेश : गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या की मुख्य अतिथि महिला आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या की मुख्य अतिथि महिला आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार मंगलेश डंगवाल और अंजू बिष्ट को सम्मानित किया गया. गढ़वाली संध्या में लोक गायक मंगलेश डंगवाल के लोकगीत सारुली मेरु जिया लगी गे ,सिल्की बांद, नौकरी तेरा बाना और गणेश जागर माता के जागर की प्रस्तुति पर दर्शक खूब झूमे तथा साथ ही लोक गायिका स्वर कोकिला अंजू बिष्ट के द्वारा बारामासा, खुद लगेगी मैत की, लगेगी मंडान और तेरी मेरी माया के गीत गाए जिस पर दर्शक खूब झूमे, भारी बरसात के बाद भी दर्शक उमड़े और गढ़वाली गीतों का आनंद लगभग रात्रि 12 बजे तक चलता रहा, इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाईं के द्वारा लोक कलाकारों और लोक गायकों का उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में दीप शर्मा, विनय उनियाल ,मेजर गोविंद सिंह रावत, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, मदन शर्मा, अंजु रस्तोगी, पंकज शर्मा, महेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे.